धौलपुर। नई दिल्ली से जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस की पेंट्रीकार के कर्मचारियों ने एक पिता और पुत्री के साथ में दबंगई की। दोनों घायलों को सदर अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया।
रेलवे पुलिस के धौलपुर चौकी प्रभारी बीएल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के बयान लिए हैं। मीणा ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्व कार्रवाई की जाएगी।
धौलपुर स्टेशन पर रेलवे के बिजली विभाग में कार्यरत बलराम शर्मा मंगलवार तडके अपनी पुत्री रेखा शर्मा के साथ में झांसी जाने के लिए स्टेशन पर बैठे थे। तभी सिग्नल नहीं होने के कारण नई दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन धौलपुर स्टेशन पर रुकी।
इस पर बलराम शर्मा ने ट्रेन में बैठने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ज्यादातर कोच बंद मिले। इस पर बलराम शर्मा ने ट्रेन की पेंट्रीकार खुलवाकर उसमें बैठने की कोशिश की, जिससे विवाद हो गया।
पेंट्रीकार के कर्मचारियों ने बलराम को बैठने नहीं दिया तथा लात, घूसों और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। पेंट्रीकार के कर्मचारियों की दबंगई यहीं नहीं रुकी और उन्होंने बलराम की पुत्री रेखा शर्मा को भी नहीं बख्शा। बाद में सिग्नल होने पर ट्रेन रवाना हो गई।
वहीं, गंभीर हालत में 57 वर्षीय बलराम शर्मा तथा उनकी पुत्री 30 वर्षीय रेखा शर्मा को धौलपुर के सदर अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।