चंडीगढ़। ऑपरेशन ब्लू स्टार का नेतृत्व करने वाले कमांडर एएस वैद्य के हत्यारों के जीवन पर बनी फिल्म मास्टरमाइंड जिंदा सुक्खा की रिलीज पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई रोक को चुनौती याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई 30 मई के लिए स्थगित कर दी।
केंद्र व पंजाब सरकार की तरफ से समय दिए जाने की मांग पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी। संगरूर निवासी दर्शन सिंह की तरफ से याचिका में कहा गया कि मास्टरमाइंड जिंदा सुक्खा फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार का नेतृत्व करने वाले कमांडर ए एस वैद्य के हत्यारों के जीवन पर बनाई गई है।
सेंसर बोर्ड के पास इस फिल्म को भेजा गया था और सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन पर अपनी आपत्ति दर्ज की गई थी। सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म से वो सीन हटा लिए गए थे, जिसके बाद बोर्ड ने फिल्म के लिए प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया था।
याची ने कहा कि इस सब के बावजूद केंद्र सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया जो सही नहीं है। याची ने कहा कि केंद्र सरकार के यह आदेश सही नहीं हैं ऐसे में रोक के आदेशों को खारिज किया जाए।