पाली। पाली में आदर्श नगर स्थित शीतला माता मंदिर के चौक में गुरुवार को शीतला सप्तमी के अवसर पर हर समाज की तरफ से गेर का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय भार्गव सभापति नगर परिषद महेंद्र बोहरा अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजेश कुमार चंदोलिया, एसडीएम पाली विशाल दवे, उपसभापति मूल सिंह भाटी, मेला संयोजक किशोर सोममानी, पार्षद जितेंद्र व्यास, सुरेश चौधरी, अशोक बाफना, आयुक्त नगर परिषद जनार्दन शर्मा सहित नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं सभी पार्षद मेले के सफल आयोजन में लगे रहे।
रमेश माली एंड पार्टी की ओर से ब्रज में होली के उत्सव जाने वाले गानों की मधुर प्रस्तुतियां दी गई एवं गानों के माध्यम से नृत्य के रूप में होली भी खेली गई समाज की जो गेरों ने भाग लिया। सभी गेरों का नगर परिषद की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।
गेर दलों के प्रमुखों को माला, प्रशस्ति पत्र, गुड़ की भेली एवं झंडा देकर नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, उपसभापति मूल सिंह भाटी एवं जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। मेले में लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं शीतला सप्तमी के मेले का लुफ्त उठाया।