जोधपुर। बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट में पेश हुए।
आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में सलमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ग्रामीण) अनुपमा बिजलानी की कोर्ट में पेश हुए और अपनी हाजरी लगाई। सलमान अपने व्यक्तिगत कार्य से जोधपुर आए थे और पेशी की तारीख होने पर वह कोर्ट में भी पेश हुए। इस मामले की अगली सुनवाई 8 दिसम्बर को होगी।
कांकाणी हिरण शिकार मामले की सुनवाई भी इसी अदालत में हुई तथा चश्मदीद गवाह मांगीलाल से सलमान को छोड़कर, अभिनेत्री तब्बू, निलम, सोनाली बिन्द्रे, सैफ अली खान सहित बचाव की ओर से जिरह की गई। इस मामले की अगली सुनवाई 17 नवम्बर तय की गई हैं। सलमान को शिकार मामले में अदालत से स्थाई रूप से हाजरी माफी मिली हुई है जबकि आर्म्स एक्ट मामले में उसे हर पेशी पर हाजरी माफी लेनी पड़ती है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में फिल्म हम साथ साथ है कि शूटिंग के दौरान कांकाणी क्षेत्र में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप है तथा शिकार के समय तीन अभिनेत्री एवं अभिनेता सैफ अली खान साथ होने के कारण सह आरोपी बनाए गए हैं। इस शिकार में काम में लिए गए हथियार की लाइसेंस अवधि पार होने के कारण उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया था।