नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी बम धमाके में घायल तीन सीआरपीएफ जवानों को बाद में नजदीक से गोली मारी थी।
सीआरपीएफ महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद ने कहा कि सीआरपीएफ की 230वीं बटालियन के जवान एक वाहन में सवार होकर 30 मार्च को दंतेवाड़ा से सुकमा में अपनी कंपनी के शिविर में जा रहे थे। इसी दौरान मालेवाड़ा जंगल के नजदीक नक्सलियों ने आईईडी बम धमाका कर दिया।
धमाके में चार जवानों की मौत हो गई जबकि तीन जवानों को नक्सलियों ने बाद में एके 47 से सिर और छाती में गोली मारी थी। उन्होंने कहा कि विस्फोट बेहद शक्तिशाली था और नक्सली धमाके के बाद जवानों और उनके हथियारों को चेक करने के लिए वापस आये थे।
जानकारी हो कि 30 मार्च को दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे।