सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही नगर परिषद के लाखेराव तालाब में शुक्रवार को भी खुदाई जारी है। यहां पर सुबह से जेसीबी कार्य में लगी हुई है और आधे दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर सुबह से मिट्टी ढुलाई हो रही है। इस खुदाई के बारे में नगर परिषद सिरोही के आयुक्त को कोई जानकारी नहीं है, न ही खनन विभाग और न ही राजस्व विभाग को इसकी जानकारी है। यदि अवैध खनन है तो जेसीबी और समस्त ट्रैक्टरों को जब्त करने की कार्रवाई करके प्रशासन को राजस्व की हानि को रोकना चाहिए।
-आयुक्त ही जारी करता ऑर्डर
लाखेराव तालाब के अंदर खुदाई के बारे में नगर परिषद आयुक्त की ओर से कोई आदेश पारित नहीं किया गया है। नियमानुसार नगर परिषद की सम्पत्तियों और परिसंपत्तियों में करवाए जाने वाले समस्त कार्यों का एक्ज्युक्यूशन नगर परिषद आयुक्त के माध्यम होता है। यहां तक कि बोर्ड से पारित प्रस्तावों के एक्जीक्यूशन भी सिर्फ और सिर्फ आयुक्त के आदेशों से होते हैं। उस कार्य को करवाने और उसमें खर्च होने वाले पैसे और आने वाले पैसे का हिसाब-किताब नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी ही रखता है। ऐसे में लाखेराव तालाब में हो रही खुदाई और यहां से सवेरे से उठ सैकडों ट्रैक्टर मिट्टी राजस्व का नुकसान ही लग रहा है।
-मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत भामाशाह ले चुके हैं घोषणा
लाखेराव तालाब की मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत करवाई जा रही खुदाई को बुधवार शाम को ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद सिरोही सभापति ने भी अपने प्रेसनोट में यह लिखा था कि इसके सौंदर्यीकरण के लिए शीघ्र ही बोर्ड में प्रस्ताव लेेंगे। ऐसे में यह भी है कि सिरोही नगर परिषद बोर्ड ने इसकी खुदाई का प्रस्ताव नहीं लिया है, संभवतः इसी कारण आयुक्त की ओर से नगर परिषद की सम्पत्ति लाखेराव तालाब में खुदाई करवाने की आदेश जारी नहीं किया गया है।
-इनका कहना है…
लाखेराव तालाब में खुदाई होने की मुझे जानकारी नहीं है। मैने उसमें खुदाई का किसी तरह का आदेश नहीं दिया है। मै जोधपुर में हाईकोर्ट के काम से आया हुआ हूं।
रामकिशोर माहेश्वरी
आयुक्त, नगर परिषद, सिरोही।
लाखेराव तालाब में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना के तहत कार्य हो रहा है। इसका समस्त जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दे रखी है। इसे जानकारी सिरोही तहसीलदार देख रहे हैं।
मूलसिंह देवडा
खनि अभियंता, सिरोही।
मुझे जानकारी नहीं है लाखेराव तालाब में फिर से खुदाई किए जाने की। आयुक्त कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है तो अभी आरआई को भेजकर जानकारी करवाता हूं। क्योंकि इस तरह का कोई भी आदेश एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ही जारी करेगा।
विरेन्द्रसिंह भाटी
तहसीलदार, सिरोही।