नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने तबादले के बावजूद दिल्ली में आवास पर कब्जा रखने वाले 40 आईएएस और दानिक्स अफसरों से घर खाली करने को कहा है।
दिल्ली सरकार में तैनात रहे आईएएस और दानिक्स अफसरों का बाहर तबादला होने पर सरकारी मकान खाली करने के लिए 30 जून तक समय दिया गया है। दिल्ली सरकार से केंद्र सरकार में गए आईएएस अफसरों से भी मकान खाली कराए जाएंगे।
दिल्ली मंत्रिमंडल में फैसले के बाद केजरीवाल सरकार की तरफ से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को 40 अफसरों की सूची भेजी गई है।
केजरीवाल सरकार ने इस बारे में हाल ही में मंत्रिमंडल में फैसला किया है कि मंत्रियों के हटने पर मकान खाली करने की नीति अब सरकारी अफसरों पर लागू की जाएगी। मंत्रियों को हटने के साथ ही सरकारी आवास खाली करना होता है, अब दिल्ली सरकार से तबादले के साथ ही अफसरों को भी मकान छोड़ना होगा।
दिल्ली से केंद्र, अंडमान, गोवा, अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम गए अफसरों की मकान खाली करने कहा गया है। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से यह भी कहा है कि अगर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय अफसरों को रहने की अनुमति देता है तो उसे उतने की आवास देने होंगे।
गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार में तैनात कई आईएएस अफसरों का तबादला पिछले महीने किया था। जिन अफसरों को तबादाल किया गया है उनमें अनिन्दो मजूमदार, शकुंताल गैमलीन, परिमल राय, संजीव खीरवार आदि शामिल थे। इन अफसरों की मुख्यमंत्री केजरीवाल से पटरी नहीं बैठ पा रही थी।