सबगुरुन्यूज जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग प्रमुख (उत्तर एवं पश्चिम) और सह-प्रमुख-ई-कॉमर्स स्मिता भगत, राजस्थान के जोनल प्रमुख सत्येन मोदी की मौजूदगी में एचडीएफसी बैंक की प्रदेश में 21 नई शाखाओं का शुभारंभ किया।
इनमें से 8 शाखाएं बैंकिंग सुविधाओं से वंचित गांवों में शुरू हुई हैं। ये शाखाएं राजस्थान में जयपुर जिले के विजयमुकुंदपुरा और महलान, उदयपुर जिले के कानपुर, जोधपुर जिले के उचियारदा, अलवर जिले के तरतारपुर, कोटा जिले के जलखेड़ा, बारां जिले के खेरलीगंज और सीकर जिले के शिवसिंह पुरा में हैं।
इन आठ स्थानों के अलावा बैंक ने प्रदेशभर में 13 अन्य शाखाएं भी शुरू की हैं। ये शाखाएं नागौर जिले के मकराना, जयपुर जिले के झोटवाड़ा, सांभर और वाटिका, उदयपुर जिले के फतेहनगर, अलवर जिले में कस्बा बानसूर, जालौर जिले के सांचौर, चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन, डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा, झुंझुनूं जिले के नवलगढ़, बूंदी जिले के केशोरायपाटन, टोंक जिले के मालपुरा सिरोही जिले में हैं।
इन नई शाखाओं के शुभारंभ के साथ बैंक की राजस्थान में कुल 166 शाखाएं हो गई हैं, जिनमें से 110 ग्रामीण एवं अद्र्धशहरी शाखाएं हैं। यह यात्रा 1999 जयपुर में प्रदेश की पहली शाखा के साथ शुरू हुई थी। बैंक के राष्ट्रीय वितरण नेटवर्क में 31 दिसंबर 2015 तक 2,505 शहरों में 4,281 शाखाएं और 11,843 एटीएम हैं।
बैंक के राजस्थान जोनल प्रमुख सत्येन मोदी के अनुसार हमें 21 स्थानों पर ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवा शुरू की है। अब ग्राहक अपनी सहूलियत, समय और स्थान पर हमारे उत्पादों की संपूर्ण शृंखला का अनुभव कर सकते हैं। हमारे उत्पादों और सेवाओं को लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है।