जयपुर/बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के हस्तक्षेप के बाद बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने रविवार को जल वितरण समिति की बैठक आयोजित कर जिले में मक्का की फसल की सिंचाई के लिए नहरों से रविवार से ही पानी शुरू करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि बांसवाड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं काश्तकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि मक्का की आखरी पिलाई के लिए माही का पानी उपलब्ध करवाया जाए। इस पर मुख्यमंत्री राजे ने जिला कलेक्टर को अविलम्ब कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में यह निर्णय किया गया कि मक्का की फसल के लिए आज से ही नहर से पानी देने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। जिससे कि जनप्रतिनिधियों एवं काश्तकारों की मांग के अनुरूप मक्का की फसल के लिए 7-7 दिन में दो चरणों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।
इस निर्णय से घाटोल क्षेत्र में 15 हजार हैक्टेयर में खड़ी मक्का की फसल को फायदा होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश से हुए इस निर्णय पर घाटोल के विधायक नवनीत लाल निमामा ने उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे काश्तकारों को बड़ी राहत मिलेगी और मक्का की फसल को समय पर पानी मिलने से काश्तकारों को फायदा मिलेगा।