गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ न कहने वाले लोगों की समाज को उपेक्षा करनी चाहिए। ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।
कोयल मीठी बोलती है। सुनने में बहुत अच्छा लगता है। यदि कोई कौवा बीच में बोलने लगे तो उधर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। ‘भारत माता की जय’ का नारा हिन्दुस्तान में ही नहीं, पूरी दुनिया में गुंजायमान करना चाहिए।
उक्त बातें रविवार को महानगर के एमजीपीजी कालेज में आए गवर्नर ने अपने भाषण में व्यक्त किया। विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री आजम खान के भाषण पर गवर्नर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा जो असंपदित आजम खान का भाषण उन्हें जांच के लिए उपलब्ध कराया गया, उसमें 360 पक्तियां थीं। इनमें से 20 पंक्तियां असंसदीय थीं। इसके बारे में सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आजम खान के विरूद्ध कार्रवाई करने को लिखा है।
सीएम ने गैर मुल्क के दौरे से वापस आते ही उनसे मिलकर मामले को देखने का वादा किया। लिंग के आधार पर मंदिरों में पूजा करने पर रोक नहीं होनी चाहिए के कोर्ट के फैसले का गवर्नर ने स्वागत करते हुए कहा कि ये उनका भी मानना है।
गवर्नर के कार्यक्रम में डीएम ले रहे झपकी
मजे की बात ये है कि जब राम नाईक मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान पहली कतार में बैठे गोरखपुर के डीएम ओएन सिंह झपकी ले रहे थे। समारोह में उपस्थित जिलाधिकारियों को इस बात की भी भनक नहीं लगी कि यह सब कैमरे में कैद हो रहा है।