सबगुरु न्यूज-सिरोही। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सिरोही शहर के सातों तालाबों की डी-सिल्टिंग कार्य के लिए लाखेराव तालाब में 7 अप्रेल को प्रस्तावित सामूहिक श्रमदान में सभी जाति, वर्ग और राजनीतिक पार्टियों की बैठक सोमवार को नगर परिषद परिसर में हुई।
जिला कलक्टर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे। इसमें श्रमदान के दिन तिलक लगाकर सबका स्वागत करने और प्रसाद वितरण का भी निर्णय हुआ। इस दौरान मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए मुकेश मोदी की ओर से एक और दानदाता के सिरोही के तालाबों की डी-सिल्टिंग के लिए ग्यारह लाख रुपये की घोषणा करने की सूचना बैठक मे ही दी गई। दानदाता का नाम फिलहाल नहीं बताया गया।
-पर्व के रूप में आयोजन का आह्वान
पिछले एक दशक में इस तरह की सामूहिकता सिरोही में शायद ही देखने को मिली है। जाति, धर्म, सम्प्रदाय और राजनीतिक पार्टियों से उपर उठकर हर कोई यहां पर भागीरथ नजर आया, सबकी आंखों में पानी के लिए सातों तालाबों को बेहतर करने की सपना तैर रहा था। इस माहौल को देखते हुए जिला कलक्टर वी सरवन, सभापति ताराराम माली, सभी समाजों प्रमुखों, दानदाताओं यहां तक कि राजनीतिक पार्टी के लोगों ने भी इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया। इसलिए वहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति को 7 अप्रेल को तिलक लगाकर स्वागत करने तथा लड्डू के रूप में प्रसाद वितरण का भी सामूहिक निर्णय किया गया।
-भोजन की भी व्यवस्था
कार्यस्थल लाखेराव तालाब पर 7 अप्रेल को श्रमदान के लिए आने वाले शहरवासियों के लिए पूडी-सब्जी की व्यवस्था करने की सूचना भी बैठक के दौरान दी गई।
-उपकरणों की व्यवस्था पर भी चर्चा
सात तालाब और समय सिर्फ 75 दिन। इतने कम समय में तालाबों की डी-सिल्टिंग के लिए सिरोही जैसे छोटे से जिले में उपकरणों की समस्या भी लाजिमी है। बैठक के दौरान सभी ने जिला कलक्टर से एलएण्डटी, जेके व बिनानी सीमेंट से उपकरण उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया। दानदाताओं ने भी उपकरण उपलब्ध होने पर उसमें ईंधन की व्यवस्था अपनी ओर से किए जाने की बात कही। इधर, इतने लोगों के लिए श्रमदान वाले दिन तगारी, फावडे और कुदाल जैसे साधनो और औजारो की कमी पर भी चर्चा हुई। इसके लिए सभी शहरवासियों से उनके पास उपलब्ध तगारी, फावडा, तगारी जैसे साधन और उपकरण साथ लाने का भी आह्वान किया गया ताकि प्रशासन, नगर परिषद व दानदाताओं के प्रयासों के बाद भी साधनो की कमी हो तो समस्या नहीं आए।
-वार्ड मीटिंगे भी
बैठक में सभी पच्चीस पार्षदों से अपने वार्डों में संभव हो तो एक कॉर्नर मीटिंग आयोजित करने का भी आह्वान किया गया ताकि 7 अप्रेल को श्रमदान के लिए लोगों को एकत्रित किया जा सके। सिरोही हित में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता को पीछे छोडकर कांग्रेस और भाजपा ने इस कार्य में अपने-अपने वार्डों से अधिकतम लोगों को एकत्रित करने का विश्वास दिलवाया। बैठक में श्रमदान में आने के लिए शहर में पीले चावल बांटने की भी बात हुई।
-आवक और गंदे पानी की समस्या पर भी चर्चा
शहर के करीब दो सौ लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में सभी लोगों ने जिला कलक्टर से तालाबो की डी-सिल्टिंग के अलावा इसके आवाह क्षेत्र की रुकावटों को दूर करने के लिए भी प्रयास करने की आवश्यकता जताई। इसके अलावा तालाबों में जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए भी योजना बनाने पर चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने प्रभारी मंत्री के साथ हुई बैठक में लिए निर्णय अनुसार नगर परिषद सभापति को इसके लिए तखमीना बनवाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
-चालीस लाख हुई दानदाताओं की राशि
इस कार्य में दानदाताओं की ओर से जुडे महावीर जैन ने बताया कि आदर्श चेरीटेबल ट्रस्ट के 11 लाख, ज्ञान रमण फाउण्डेशन के 11 लाख, जल बिरादरी के पांच लाख, सभापति ताराराम माली की ओर से घोषित दो लाख रुपये की राशि से प्रेरित होकर एक ओर दानदाता ने इस कार्य के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दानदाता मुकेश मोदी ने मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम से इस बात की जानकारी दी।
इनका कहना है….
मेरे कार्यकाल का सबसे अनूठा अनुभव था जब हर व्यक्ति को मुझ पर और मुझे इस शहर के हर व्यक्ति और प्रतिनिधि अपेक्षा ओर उस अपेक्षा पर खरा उतरने पर विश्वास नजर आया। यह विश्वास दोनों तरफ झलक रहा था। इस कार्य को बेहतर से बेहतर करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
ताराराम माली
सभापति, नगर परिषद, सिरोही।