पाली। पाली में भारतीय नववर्ष आयोजन समिति की बैठक समाजसेवी बजरंगलाल हहुरकट की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई।
संयोजक जयशंकर त्रिवेदी ने वताया कि बैठक में प्रत्येक चौराहे पर झांकी लगाने एवं आगंतुकों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत कर नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
तय किया गया कि भारतीय नवसंवत्सर से संबंधित झांकी स्वच्छ, पाली साक्षरता जागरूकता एवं चौराहों पर विक्रम संवत, श्री राम का राज्यभिषेक कार्यक्रम, डॉक्टर हेडगेवार का जन्म दिन आदि के उपलक्ष्य में कुमकुम तिलक, स्टीकर आदि लगाकर नव संवत्सर स्वागत करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक कमल गोयल, विनय बंब, प्रवीण सोमानी, महेंद्र जैन, अशोक कैलाश, राणमल भंसाली, प्रमोद मूथा, कृष्ण कुमार शर्मा, पारस कोठारी, राकेश मेहता, महेंद्र बंब, अशोक तलेसरा, जिनेंद्र जैन, ललित तलेसरा, महावीर सिंह समेत बडी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
गुलबाग सिंह खेड़ा, भूपेंद्र सिंह खेड़ा, रामसिंह गोहिल, पवन पांडेय आदि ने अपने-अपने चौराहों को सजाने की जिम्मेदारी ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गजेंद्र दबे एवं निशांत दवे द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर धान मंडी में वृहद स्तर पर आरती का आयोजन किया जाएगा।