रियो डी जेनेरियो। ब्राजील ने रियो ओलम्पिक खेलों के टिकट की धीमी बिक्री पर चिंता जताई है।
रियो 2016 आयोजन समिति के द्वारा हाल ही में दिए टिकटों की बिक्री के आंकड़ों के अनुसार ओलम्पिक खेलों की अब तक 50 प्रतिशत और पैरालम्पिक खेलों की 10 प्रतिशत टिकटों की बिक्री हो पाई है।
देश के खेल मंत्री रिकाडरे लेसर ने एक साक्षात्कार में कहा कि टिकटों की धीमी बिक्री के मामले में समाधान के लिए मंत्रालय के भीतर एक ‘टास्क फोर्स’ पूरी तरह से समर्पित है।
इसमें अभी एक समाधान यह है कि इन टिकटों को और विशेषकर पैरालम्पिक खेलों की टिकटों को विद्यालयों में जाकर बांटा जाए।
लेसर ने कहा कि यह धारणा बनी है कि ब्राजील के लोग ओलम्पिक खेलों के प्रति अभी तक जागरूक नहीं हुए हैं। हम इसे बदलने के लिए कार्य कर रहे हैं। हमें लोगों को चेताना होगा कि वे इस खेल के लिए टिकटों को खरीदें।
लेसर ने कहा कि 2007 में रियो में पैन अमरीकी और पैरापन अमरीकी खेलों की टिकटों को पहले से ही विद्यालयों के विद्यार्थियों को बांट दिया गया था। गौरतलब है कि रियो ओलम्पिक 2016 के आयोजन में केवल पांच माह शेष रह गए हैं।