रियो डी जेनेरियो। ब्राजीली फुटबॉलर लुकस ने अपने राष्ट्रीय टीम की आलोचना करते हुए कहा कि कोच डुंगा के नेतृत्व में टीम की रणनीति बेहद खराब है और टीम एकजुट होकर नहीं खेल रही है।
लुकस 2013 से ब्राजील की टीम से बाहर हैं। फ्रांस के क्लब के साथ पिछले दो सत्रों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली। ब्राजील के एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में विंगर लुकस ने टीम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।
उनका मानना है कि ब्राजील की टीम रणनीति के मामले में अपने से श्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वियों से काफी पीछे छूट गई है। उन्होंने कहा कि ब्राजील को एकजुट होकर खेलने के बारे में सोचना होगा। यह सबसे जरूरी है, ना कि व्यक्तिगत खेल। हमें तुरंत सुधार करना होगा।
उन्होंने कहा कि फुटबाल काफी बदल चुका है। ब्राजील के पास काफी क्षमता है। हमें देखना होगा कि हमारी टीम कितनी संगठित और ठोस है। ब्राजील कई बार बेहद खराब खेलती है। उसने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है।
लेकिन हमारे पास जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उससे अच्छी फुटबाल खेलना मुश्किल भी नहीं है। ब्राजील इस समय 2018 विश्व कप के दक्षिण अमरीकन जोन क्वालीफायर में छठे स्थान पर है। उसके छह मैचों में नौ अंक हैं।