नई दिल्ली। पठानकोट हमले को ‘भारत का नाटक’ करार दिए जाने की पाक मीडिया रिपोर्ट पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पाक से माफी मांगवाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता पीसी चाको ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान मीडिया में जिस प्रकार कि खबरे आ रही हैं कि भारतीय जांच एजेंसी एनआईए के पास पठानकोट हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने के कोई ठोस सबूत नहीं है। यह बहुत ही दुखद है।
उन्होंने कहा कि हमले को भारत का नाटक करार दिए जाने के पाक रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान से माफी मांगने को कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की रिपोर्ट आती है कि पठानकोट आतंकी हमला भारत सरकार का एक नाटक है तो केंद्र सरकार को पाकिस्तान से माफी मंगवानी चाहिए।
चाको ने कहा कि विदेश मंत्रालय अगर किसी प्रकार के आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहा है तो पाक के पिछले रिकार्ड को देखते हुए उन्हे नहीं लगता कि कुछ सकारात्मक होने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आधिकारिक रूप से पुष्टि किए बगैर जेआईटी की रिपोर्ट बाहर नहीं आ सकती है।