वांसदा। वांसदा में शुक्रवार को हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच हुए बवाल के बाद हालात को सामान्य करने में प्रशासन लगा है।
मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम काउन्सील जमात इस्लाम हिन्द के सदस्यों ने वांसदा का दौरा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से भेंट करने की कोशिश की मगर पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर सभी को रोक लिया।
पुलिस ने टीम के सद्सयों को थाने चलकर अपनी शिकायत पेश करने को कहा। जिसके बाद संस्था के लोग थाने पहुंचे और पीएसआई चावडा से मिलकर अपनी बात रखी।
पीएसआई ने उन्हें आश्वस्त किया कि जोबी गुनहगार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक समुदाय की चार महिलाओं सहित 21 और दूसरे समुदाय के 13 लोगों की गिफ्तारी की है।