नई दिल्ली। टूजी घोटाले के बाद नीरा राडिया का नाम पनामा पेपर्स लीक मामले में भी नाम सामने आ रहा है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार लीक दस्तावेजों से इस बात का खुलासा हुआ है कि राडिया ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताकर एक कंपनी बनाई।
पनामा पेपर्स लीक के जरिये दुनिया भर की नामी हस्तियों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। लीक दस्तावेजों के अनुसार राडिया ने एक कंपनी बनाने के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया।
साथ ही राडिया की कंपनी में उनके पिता भी शेयर होल्डर हैं और उनको भी ब्रिटिश नागरिक दर्शाया गया है। पता चला है कि विदेश में राडिया की एक कंपनी को 1994 में मोसेक फोंसेका द्वारा ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) में रजिस्टर कराया गया।
जिसका नाम क्राउनमार्ट इंटरनेशनल ग्रुप लिमिटेड है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2004 तक इससे जुड़े दस्तावेजों पर राडिया ने ही दस्तखत किए।