नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी स्वर्गीय कमला आडवाणी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय कमला आडवाणी के पार्थिव शरीर को बुधवार रात एम्स से दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित उनके आवास पर लाया गया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शहरी विकास मंत्री वंकैया नायडू, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति की तरफ से उनके सचिव ने कमला आडवाणी को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय कमला आडवाणी का अंतिम संस्कार गुरूवार को शाम चार बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा।
जानकारी हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का बुधवार को निधन हो गया है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका देहांत हो गया। उन्होंने बेचैनी और सांस में परेशानी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था।