नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की तारीफ की है।
राज्य सभा के विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि आरएसएस प्रमुख ने पहली बार अच्छा बयान दिया है कि भारत माता की जय को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए क्योंकि पूरे देश में अलग-अलग भाषाओं में भारत माता की जय बोला जाता है। इसलिए भारत माता की जय बोलने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।
इससे पहले गुलाम नबी आजाद को मोहन भागवत पर दिये गए उनके एक बयान की काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। उन्होंने आरएसएस की तुलना आईएसआईएस से की थी। इस मामले को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ था।
इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में अपने उस बयान की सीडी पेश कर के सफाई दी थी कि उन्होंने आरएसएस और आईएसआईएस की तुलना नहीं की।