नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत आप के पांच नेताओं को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने 20 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 19 तारीख तय की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चढ्ढा और दीपक वाजपेयी को इस मामले में आरोपी बनाया गया। ये सभी पेशी के लिए गुरुवार को कोर्ट पहुंचे। कोर्ट परिसर के बाहर जमा आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
जेटली ने आप नेताओं पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (आपराधिक मानहानि) और 34 (आम इरादे) के तहत मामला दर्ज कराया था।
बता दें कि केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष रहते हुए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।