जम्मू। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकी ढेर हो गए हैं। बुधवार देर रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जो अब तक जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षा बलों पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी। शोपियां में मुठभेड़ की जगह से हथियार बरामद हुए हैं।
मारे गए आतंकियों की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडरों के तौर पर हुई है। इनमें से एक नसीर अहमद पंडित है। जो पिछले साल जम्मू कश्मीर के तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री अल्ताफ बुखारी के घर पर तैनात सुरक्षाबलों की दो एके राइफल लेकर फरार हो गई थी। जबकि मारे गए दूसरे हिजबुल कमांडर का नाम वसीम माला है। वहीं मुठभेड अभी भी जारी है।