पाली। भारतीय नववर्ष मंगलमय हो, नूतनवर्षाभिनंदनम्, सादर वन्दे जैसे बोल शुक्रवार को लोग एक दूसरे को नववर्ष अभिवादन के साथ कह रहे थे।
शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यालयों ने प्रत्येक चौराहे पर भारतमाता की झांकी लगाकर व वहां से निकलने वाले प्रत्येक नागरिक का तिलक लगाकर एवं गुड़ व धनियां खिलाकर स्वागत किया।
संयोजक जयशंकर त्रिवेदी एवं महेन्द्र बंब ने वताया कि सूजरपोल, सोमनाथ मंदिर, पुराना वस स्टेण्ड, पुरानी सब्जी मंडी, अहिंसा सर्किल, अंबेडकर सर्किल, गांधीमूर्ति, शुभाष चौराहा, मिलगेट, हाउसिंग बोर्ड, भेरुघाट खोडि़या बालाजी, मंडिया रोड, आचार्य तुलसी सर्किल, महाराणा प्रताच चौराहा सहित झांकी सजाई गई।
बजरंगदल के प्रांत संयोजक किशन प्रजापत ने बताया कि सुबह विश्व हिन्दू परिषद ने शहर के प्रमुख मार्गो पर वाहन रैली निकालकर नवसंवत्सर का स्वगत किया। विश्व हिन्दू परिषद के विभागमंत्री परमेष्वर जोशी ने वताया कि शहर में भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में विहिप के प्रकाशित कलेंडर का वितरण किया गया।
नववर्ष आयोजन समिति द्वारा प्रत्येेक विद्यालय में नववर्ष से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका ड्रा भी निकाला गया। इनमें 10 चयनित प्रतियोगियों को आयोजन समिति ओर से चांदी के सिक्के प्रदान किए गए।
झांकियों में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को प्रवीण सोमानी ने उपहार दिया। प्रथम स्थान पर झांकी शांति जैन पाठशाला, द्वितीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर, तृतीय स्थान पर श्री रतनचंद लोढ़ा स्कूल एवं हंस निर्माण स्कूल एवं सांत्वना पुरस्कार कृष्णा विद्या मंदिर व एम शांतिलाल स्कूल को मिला।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक कमल गोयल, विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति महेन्द्र बोहरा, भाजपा शहर अध्यक्ष रामकिशोर साबू, विनय बंब, प्रवीण सोमानी,राणमल भंसाली, प्रमोद मूथा, कृष्ण कुमार शर्मा, पारस कोठारी, राकेश मेहता, महेंद्र बंब, अशोक तलेसरा, ललित तलेसरा, महावीर सिंह, गुलबाग सिंह खेड़ा, गजेंद्र दबे, राकेश मेहता, विक्रम शर्मा, हीरालाल, गोपाल गोयल, दर्शन तलवार, डीडी शर्मा, अजीज कोहिनूर, हरवंश दवे, अशोक जोशी, डाक्टर भूपेन्द्र, पार्षद विकास बुबकिया, सुरेश चौधरी, निमित लश्करी सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिला बालक उपस्थित थे।
झांकी में विजेता प्रतिभागी
प्रथम स्थान : शान्ति जैन पाठशाला
द्वितीय स्थान : सरस्वती विद्या मन्दिर उ.मा. विद्यालय
तृतीय स्थान : रतनचन्द लोढ़ा स्कूल व हंस निर्वाण सरस्वती विद्यालय रहे
सांत्वना पुरस्कार
प्रथम : कृष्णा विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय-सोमनाथ रोड़
द्वितीय : एम.शान्तिलाल मेहता माध्यमिक विद्यालय
नवर्ष पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
राईट चॉइस पब्लिक स्कूल से : वर्षा पुत्री सुरेन्द्र सिंह,
राईट चॉइस पब्लिक स्कूल से : लक्षिता पुत्री दलपतसिंह
श्री जगदम्बा माध्यमिक विद्यालय से : राहुल कुमावत पुत्र सोमनाराम
शारदा बाल मन्दिर से : प्रेमप्रकाश पुत्र तोलाराम
शारदा बाल मन्दिर से : जयश्री शर्मा पुत्री उतमलाल शर्मा
कृष्णा विद्या मन्दिर से : अंजुम पुत्री सब्बीर हुसैन
मधुरम माध्यमिक विद्यालय से : पूजा कंवर पुत्री मदनसिंह
मधुरम माध्यमिक विद्यालय से : सुजाराम पुत्र भंवरलाल पटेल
ज्योति विद्या मंदिर से : सुनीता पुत्री अशोककुमार
ज्योति विद्या मंदिर से : शेखर चन्देल पुत्र राजेन्द्र चन्देल
शान्ति जैन पाठशाला से : अनुरोधा तिवारी पुत्री किशनलाल तिवारी