चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (यूआईएफटी) के फैशन शो का आगाज तो शानदार रहा, लेकिन खात्मा गोलियों के धमाके से हुआ।
इस फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान सीटी मारने पर स्टूडेंट्स के बीच पहले बहस हुई, फिर झगड़ा और बाद में गाड़ियों के शीशे तोड़े व अंधाधुंध फायरिंग की जिससे स्टूडेंट्स सेंटर पर भगदड़ मच गई।
स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (सोई) और पंजाब स्टूडेंट यूनियन (पुसू) के स्टूडेंट्स के बीच रैंप पर वॉक कर रही छात्रा को देखकर सीटी मारने पर फायरिंग हुई। इसमें दो स्टूडेंट घायल हो गए।
आरोप के मुताबिक पंजाब स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता ने सोई मेंबर्स पर फायरिंग की। एक गोली सोई के कैम्पस प्रेसिडेंट मनप्रीत सिंह की जांघ पर लगी है। वहीं, पुसू के स्टेट प्रेसिडेंट रेशम सिंह गोदारा के सिर में चोट लगी है।
सेक्टर-11 पुलिस ने पुसू के नवलदीप, रोशम गोदारा, मनी और दो अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट और कातिलाना हमले का केस दर्ज किया है।