नई दिल्ली। कांग्रेस ने मांग की है कि कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में हुए हादसे का राजनीतिकरण न किया जाए। केरल के कोल्लम जिले में पुतिंगल देवी मंदिर में आतिशबाजी के दौरान आग लगने से 109 लोगों की मौत हो गई। 350 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
कांग्रेस नेता एके एंटनी ने रविवार को कहा कि कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर हादसे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। घटना कि वजह से गुटबाजी की स्थिति बन गई है, घटनी की जांच होनी चाहिए। इसके अलवा उन्होंने केरल सरकार से फौरन राहत पहुंचाने की मांग भी की है।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कोल्लम घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने केरल की उम्मन चांडी सरकार को जल्द से जल्द चिकित्सा देखभाल और सहायता को घायलों तक पहुंचे की मांग की है।
इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर बाद कोल्लम हादसे में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए जाएगे।
जानकारी हो कि केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार सुबह तीन बजे के करीब भीषण आग गई। आग की वजह आतिशबाजी बताई जा रही है।
केरल में पारंपरिक उत्सव में प्रथाओं की समाप्ति के बाद आतिशबाजी की जाती है। मंदिर की छत पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। साथ ही मंदिर का एक हिस्सा भी गिर गया है।