Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने सार्वजनिक किया अपना आयकर रिटर्न - Sabguru News
Home World Europe/America ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने सार्वजनिक किया अपना आयकर रिटर्न

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने सार्वजनिक किया अपना आयकर रिटर्न

0
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने सार्वजनिक किया अपना आयकर रिटर्न
British Prime Minister David Cameron publishes tax returns, aims to defuse row
British Prime Minister David Cameron publishes tax returns, aims to defuse row
British Prime Minister David Cameron publishes tax returns, aims to defuse row

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपना व्यक्तिगत आयकर रिटर्न सार्वजनिक किया है। कैमरन ने पनामा दस्तावेजों की जांच के लिए एक नए कार्यबल का गठन किया।

कैमरन ने अपने दिवंगत पिता के विदेशी कारोबार में निवेश को लेकर मचे हंगामे के बीच यह कदम उठाया है। वहीं प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने वित्त वर्ष 2014-15 में 2,00,000 पाउंड से अधिक की आमदनी पर 76,000 पाउंड का टैक्स अदा किया।

वह ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने वित्तीय मामलों के दस्तावेज जारी किए हैं। 2009 से प्रधानमंत्री की आमदनी के आंकड़ों के अनुसार 49 वर्षीय कैमरन को लंदन के नाटिंग हिल में परिवार के मकान के किराए में 50 फीसद हिस्सेदारी के रूप में 46,899 पाउंड प्राप्त हुए।

हालांकि कैमरन ने इससे पहले कहा था कि उन्हें पनामा के लीक दस्तावेजों से पैदा हुए विवाद से कुछ बेहतर तरीके से निपटना चाहिए था।

इसके कुछ देर बाद ही कैमरन ने यह कदम गौरतलब है कि पनामा दस्तावेज घोटाले के विरोध में कैमरन के इस्तीफे की मांग उठ रही है। शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने डाउनिंग स्ट्रीट पर इसके विरोध में मार्च किया और कैमरन के इस्तीफे की मांग की।

इस दबाव के बीच डाउनिंग स्ट्रीट ने 2009-10 से 2014-15 के दौरान कैमरन की आय और कर भुगतान के दस्तावेज जारी किए हैं। कैमरन ने एक नए कार्यबल का भी गठन किया है जो टैक्स चोरी के आरोपों की जांच करेगा।

उनके स्वीकार करने के बाद ही यह जांच बल जो टैक्स चोरी के लिए बनाया गया है वह उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सकेगा।