मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी का कहना है कि उनके लिए अतिथि भूमिका या बड़ी भूमिका में कोई फर्क नहीं है।
बोमन इरानी की फिल्म ‘संता बंता प्राइवेट लिमिटेड’ 22 अप्रेल को प्रदर्शित होने वाली है। वह इन दिनों फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में नेहा धूपिया और वीर दास भी हैं।
उनका यह कहना है कि उनके लिए किसी बड़ी भूमिका या अतिथि भूमिका में कोई फर्क नहीं है। बोमन ईरान ने कहा मुझे लगता है कि चाहे अतिथि भूमिका हो या मुय भूमिका, किरदार रोमांचक होना चाहिए।
‘खोंसला का घोंसला’ में मेरे केवल सात दृश्य थे, लेकिन वे काफी अच्छे लिखे गए थे। यदि कोई मुझसे कहे कि मैं आपको मुख्य भूमिका देता हूं तो मैं आंख बंद कर इसके लिए हामी नहीं भरूंगा, बल्कि बेहतर और रोमांचक किरदार चुनना पसंद करूंगा।
निर्देशन करना चाहते हैं बोमन ईरानी
बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी फिल्मों का निर्देशन करना चाहते है। बोमन इरानी ने बतौर चरित्र अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। वह अब फिल्मों का निर्देशन भी करना चाहते हैं लेकिन वे मानवीय मुद्दों से संबंधित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं काम के दौरान काफी मजे करता हूं और कुछ न कुछ लिखता रहता हूं। मैं किसी दिन फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं, जिसकी विषय-वस्तु मेरे दिमाग में है। मुझे नहीं पता कि यह अच्छा होगा या बुरा, पर मैं मानवीय विषय से संबंधित फिल्म बनाना चाहता हूं।