नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और महाराष्ट्र में सूखे के लिए साईं बाबा को जिम्मेदार बताने वाले बयान पर अपनी असहमति जताई है।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मै बड़ी विनम्रता के साथ स्वरूपानंद सरस्वती जी के विचारों पर असहमति जताता हूं कि शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद उनके खिलाफ अपराध बढेंगे।
साथ ही महाराष्ट्र के लोग साईं बाबा की पूजा करते हैं इसलिए यहां सूखा पड़ रहा है। जब भी गलत लोगों की पूजा होने लगती है तब सूखे और मौत जैसे हालात बनने लगते हैं।