नई दिल्ली। कामेडियन से फिल्म दुनिया में काम करने वाले हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है जहां लोग आपस में मिलजुल कर रहते है। देश में असहिष्णुता शब्द का कही भी नामोनिशान नहीं है। आम जनता को चाहिए कि वह असहिष्णुता शब्द का मजाक उड़ाए।
देश में असहिष्णुता फैलाने वालों का मजाक उड़ाते हुए हास्य अभिनेता ने मंगलवार को कहा कि असहिष्णुता सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ बेकार के लोगों द्वारा प्रचलित महज एक शब्द है।
जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के पास कोई काम नहीं है, लिहाजा इस शब्द को पूरी तरह से नकार कर उन्हें चाहिए कि वह असहिष्णुता शब्द का खूब मजाक उड़ाए।
कपिल ने कहा कि मुझे तो देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं दिखती है। यह शब्द मेरे “बाबाजी का ठुल्लू” वाले एक लाइन के स्लोगन की तरह ही है। मैं तो आपसे भी कहता हूं कि जितना हो सके, इस शब्द की खिल्ली उड़ाएं।
कपिल ने कहा कि लोगों को हर बात गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। जिंदगी में स्वस्थ हंसी-मजाक के लिए भी जगह होनी चाहिए। वह करते रहना चाहिए।