टोक्यो। जापान ने बुधवार को कहा है कि उनके देश ने उत्तर कोरिया से होने वाले किसी भी संभावित बैलिस्टिक हमले से तुरंत निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं।
अमरीकी मीडिया ने मंगलवार को अमरीकी सेटलाइट से प्राप्त जानकारी में कहा था कि प्योंगयोंग जल्द ही अपने पांचवें नाभिकीय हथियार हमले के तहत बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण कर सकता है।
मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिद शुग ने कहा कि जहां तक आत्मरक्षा का प्रश्न है हमने सभी प्रकार के ज़रुरी उपाय कर लिए हैं लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी जा सकती की हमने क्या किया है। उन्होंने कहा कि जापान किसी भी परिस्थिति में उसके नागरिकों पर होने वाले हमलों के लिए तैयार है और वक्त पड़ने पर उचित कार्रवाई करेगा।
जपान के केबिनेट सचिव ने कहा कि हम उत्तर कोरिया कि हर प्रकार की गतिविधि पर सीधे नज़र रखे हुए हैं और मामले में अमरीका और दक्षिण कोरिया से संपर्क में हैं। तीनों इस विषय पर सियोल में बैठक करेंगे।
फरवरी की शुरुआत में जापान के रक्षा मंत्रालय ने अपने सुरक्षा तंत्र को कहा था कि उत्तर कोरिया की मिसाइल दिखाई दे तो उसे तुरंत उड़ा दिया जाए।