Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिविल सेवा दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी पुरस्कार देंगे - Sabguru News
Home Delhi सिविल सेवा दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी पुरस्कार देंगे

सिविल सेवा दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी पुरस्कार देंगे

0
सिविल सेवा दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी पुरस्कार देंगे
Prime Minister to present on implementing government's priority programmes to mark the Civil Service Day
Prime Minister to present on implementing government's priority programmes to mark the Civil Service Day
Prime Minister to present on implementing government’s priority programmes to mark the Civil Service Day

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सेवा दिवस के मौके पर 21 अप्रेल 2016 को सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को लागू करने के लिए कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार देंगे।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेटडीवाई), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वच्छ विद्यालय तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जैसे सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को लागू करने के लिए सरकारी अधिकारियों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे।

पहली बार प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को लागू करने में उत्‍कृष्‍टता की एक नए श्रेणी बनाई गई है और इसके लिए लोक प्रशासन में उत्‍कृ‍ष्‍ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री का पुरस्‍कार रखा गया है। प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों के अंतर्गत इस वर्ष कुल दस जिलों को प्रधानमंत्री का पुरस्‍कार मिलेगा। यह पुरस्‍कार तीन ग्रुपों में दिए जाएंगे।

पहले ग्रुप में 8 पूर्वोत्‍तर राज्‍य तथा तीन पर्वतीय राज्‍य उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तथा जम्‍मू और कश्‍मीर को रखा गया है। शेष 18 राज्‍य दूसरे ग्रुप में होंगे। तीसरे ग्रुप में सात केंद्र शासित क्षेत्र होंगे। चार प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत पहले और दूसरे ग्रुप को 8 पुरस्‍कार दिए जाएंगे।

लेकिन 7 केंद्र शासित प्रदेश वाले ग्रुप सी के लिए दो कार्यक्रमों – स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के लिए कोई पुरस्‍कार नहीं दिया जाएगा। प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग ने पुरस्कारों के लिए व्‍यापक विश्‍लेषण और मूल्‍यांकन किया है। इसमें प्रत्‍येक चरण में प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों से संबंधित मंत्रालयों को शामिल किया गया।

मंत्रालयों ने प्राथमिकता वाले सभी चार कार्यक्रमों – प्रधानमंत्री जन धन योनजा (पीएमजेडीवाई-20), स्‍वच्‍छ विद्यालय-20, स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) -17 तथा मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड-17 में 74 शीर्ष जिलों की सूची प्रस्‍तुत की। इसके बाद प्रत्‍येक जिला अधिकारी का प्रजेंटेशन हुआ।

प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग ने नागरिकों द्वारा व्‍यक्‍त की गई राय का विश्‍लेषण करने के लिए विशेषज्ञ एजेंसी भारतीय गुणवत्‍ता परिषद (क्‍यूसीआई) की सेवा ली। बीएसएनएल के माध्‍यम से एक कॉल सेंटर बनाया गया और प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों के बारे में तीन लाख से अधिक लोगों का सर्वेकिया गया।

लोगों से मिली राय का विश्‍लेषण किया गया और इसे मूल्‍यांकन प्रक्रिया में शामिल किया गया। मार्च 9-12, 2016 के दौरान 38 चयनित जिलों में निदेशक/ उपनिदेशक स्‍तर के अधिकारियों को फील्‍ड स्‍टडी के लिए भेजा गया। इन दलों ने विभिन्‍न हितधारकों के साथ बहु-स्‍तरीय बातचीत की। लोगों से बातचीत करने से जिला अधिकारियों के प्रजेंटेशन में किए गए दावों की पुष्टि करने में मदद मिली।

प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति ने कैबिनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अधिकार सम्पन्न समिति को 24 जिलों के नामों की सिफासिश की। समिति ने प्रधानमंत्री को अंतिम सिफारिश भेजी।

पिछले वर्ष की तरह ही सिविल सेवा दिवस समारोह दो दिनों तक भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 02 अप्रैल, 2016 को उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह करेंगे।

उद्घाटन सत्र के बाद प्राथमिकता वाले चार क्षेत्रों में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को दोहराने के बारे में आठ पैनल संवाद होगा। इन सत्रों की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्रियों/प्रख्यात लोगों द्वारा की जाएगी।

सिविल सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन सरकारी अधिकारी लोगों के प्रति और लोकसेवा के प्रति अपने को फिर से समर्पित करते हैं।

21 अप्रेल को ही 1947 में नई दिल्ली के मेटकॉफ हाउस में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण स्कूल में प्रशासनिक सेवा के पहले बैच के प्रोबेशनरों को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने संबोधित किया था। इस दिन लोक प्रशासन में उत्कृष्ठता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाता है।

सिविल सेवा दिवस का आयोजन पहली बार 2006 में किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग समारोह आयोजित करता आ रहा है। लोक प्रशासन में उत्कृष्ठता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार का गठन नागरिकों के कल्याण के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों के अधिकारियों द्वारा किए असाधारण तथा नवाचारी कार्य को मान्यता देने के लिए किया गया है।