Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली में बाबा साहेब की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई - Sabguru News
Home Headlines पाली में बाबा साहेब की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई

पाली में बाबा साहेब की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई

0
पाली में बाबा साहेब की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई
125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali
125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali

पाली। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेव डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 125वी जयंती के अवसर पर शहर के अंबेडकर सर्किल पर सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति नगर परिषद महेन्द्र बोहरा, जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीके चांदोलिया सहित जिले के आला अधिकारियों एवं शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया।

125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali
125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali

बाबा साहेव की शोभायात्रा अंबेडकर सर्किल से नगरपरिषद पहुंची जिसमें संसद पीपी चौधरी साथ रहे। सबसे पहले बाबा साहेव की प्रतिमा पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। स्वागत भाषण देते हुए सभापति महेन्द्र बोहरा ने अंबेडकर के जीवन को रेखांकित किया। उन्होंने नगर परषिद की उपलब्धियों को भी वताया।

उन्होंने कहा कि में पूरे शहर को अपना घर मानता हूॅं। मेरे कार्यकाल में 160 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई एवं सभी का सफाई कर्मियों एवं परिषद कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali
125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali

विधायक ज्ञानचंद पारख ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भगवान राम शबरी के झूंठे बेर खा सकते हैं तो हम सबके साथ समानता का व्यवहार क्यों नहीं कर सकते। सभी अपने भाई बहिन हैं। जति पांति भेदभाव को समाप्त कर हम सभी को एक साथ रहना चाहिए।

प्रिंसीपल सेक्रेट्री इंडस्ट्रीज पश्चिम बंगाल सिद्धार्थ सिंह एवं सांसद पीपी चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया। प्रोफेसर डीआर जोन्सन ने डाक्टर अंबेडकर के जीवन का संक्षिप्त यात्रा वृतांत एवं कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।

125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali
125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बाबा साहेव के जीवन से संबधित जानकारियां साझा करते हुए कहा कि वह एक संविधान निर्माता ही नहीं थे वरन् एक उच्चकोटि के शिक्षाविद् समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री एवं भारतीयों के मसीहा थे। उन्होंने भेदभाव सहन करते हुए भी उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया।

बाबा साहेब सच्चे देश भक्त थे आज हमें उनके जीवन आदर्शों से सीख लेनी चाहिए। वह सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने उनके जीवन के अनछुये पहलुओं को बताया। उनकी देश विदेश में शिक्षा दीक्षा कैसे हुई। उन्होंने भी बाबा साहेब को उच्चकोटि का समाज शास्त्री व अर्थशास्त्री बताया।

125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali
125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali

संघ के जोधपुर प्रांत कार्यवाह श्याम मनोहर ने डाक्टर अंबेडकर के जीवन वृतांत का वर्णन किया तथा उनके जन्म से लेकर निर्वाण तक की यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कहा कि जब वेदों के लिखने की वात आई उस समय वेदव्यास, रामायण की बात आई तो वाल्मीकि और संविधान लिखने की वात आई तो डाक्टर भीमराव अंबेकर सामने आए। उन्होंने शिक्षा दीक्षा एवं देश के प्रति बाबा साहेव के कार्यों को रेखांकित किया।

इस मौके पर पाली से संबंधित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इंडिया गेट टेलेंट फेम बावले छोरे संकल्प व संभव शर्मा ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया। शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali
125th Birth Anniversary of Baba Saheb Dr. BR Ambedkar celebrated in pali

पोलीथन मुक्त स्वच्छ पाली के स्टीकर का विमोचन किया गया, शपथ दिलाई गई एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

जिला कार्यकारी अधिकारी आशुतोष गुप्ता, एडीम विशाल दवे, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, रामकिशोर साबू, विनय बंब, कन्हैयालाल परिहार, नितेश तोशवरा सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।

शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, नगर परिषद आदि ने अपनी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी।

कांग्रेसजन ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

pali ccongressकांग्रेस भवन में बाबा साहब की 125वीं जयंती कांग्रेसजनों ने गुरुवार को मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, प्रदेश कांग्रेस सचिव शोभा सोलंकी, महिला जिलाध्यक्ष नीलम बिड़ला, महावीरसिंह सुकरलाई, महेश जोशी, जन्नत खोखर, मांगुसिंह दुदावत, गोवर्धन देवासी, रतनजी उद्देश, भेराराम गुर्जर, आमीन अली रंगरेज, सरदार गोविन्द सिंह, उत्कर्ष, प्रवीण सिंह सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।