पुणे। नागपुर के दौरे के बाद जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अगले सप्ताह यहां एफटीआईआई के छात्रों से मिलेंगे। इन छात्रों ने गजेंद्र चौहान को संस्थान का चेयरमैन बनाने का विरोध किया था।
‘आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन’ एआईएसएफ के संयोजक पंकज चव्हाण ने कहा कि शहर पुणे के एकदिवसीय दोैरे पर कन्हैया एफटीआईआई आएंगे और एफटीआईआई चेयरमैन तथा अन्य सदस्यों की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात करेंगे। चव्हाण ने कहा कि कुमार 24 अप्रेल को अपनी यात्रा पर एआईएसएफ की रैली में भी भाग लेंगे।
चव्हाण ने कहा कि हम पुलिस से अपील करते हैं कि पर्याप्त सुरक्षा दी जाए और सुनिश्चित हो कि यहां नागपुर जैसी कन्हैया पर चप्पल उछालने की घटना नहीं हो। कन्हैया दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी के बाद अब जमानत पर रिहा हैं।