जोधपुर। एक अध्यापक ने अपनी पत्नी के खिलाफ शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी रचाकर उससे डरा धमका कर रूपए मांगने का मुकदमा उदयमंदिर थाने में दर्ज करवाया।
थाने में दी रिपोर्ट में हनुमानराम पुत्र सुखाराम माली निवासी मादलिया पीपाड हाल अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल छोटा लोटीवाड़ा तहसील शिवगंज ने पुलिस को बताया कि कौशला पत्नी हनुमान पुत्री घीसाराम माली जो कि पूर्व में शादीशुदा थी ने अपनी पूर्व की शादी को छिपाकर उसके साथ शादी की।
इस शादी के कुछ समय बाद ही जब उसको इस बात की जानकारी मिली तो उसने पत्नी को धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।
पुलिस को दी जानकारी में पीडि़त मास्टर ने बताया कि खुलासा होने के बाद उसकी पत्नी कौशल्या पत्नी घीसाराम और उसका एक रिश्तेदार हड़मान राम पुत्र झूमरराम माली निवासी भादवों की ढाणी भोपालगढ ने उसको डरा धमका कर फसाने की धमकी देकर वसूली करनी शुरू कर दी।
खाईवाल गिरफ्तार
सूरसागर थाने के एसआई कृष्णचंद ने किला रोड़ चांदपोल क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे मुकेश पुत्र उकाराम भील निवासी न्यू भैरूनाथ कॉलोनी को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 1790 रूपये की राशि और पर्चिया जब्त की।
चाकू जब्त
बासनी थाने के एएसआई रामभरोसे ने सांगरिया फांटा के पास दिलीप लखारा पुत्र घनश्याम लखारा निवासी 116 महावीर नगर सांगरिया फांटा को धारदार चाकू लेकर घूमते आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर गिरफ्तार किया।