मुंबई/नई दिल्ली। ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को स्वास्थ्य खराब होने के कारण लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने कहा कि काफी समय से बीमार चल रहे 90 वर्षीय दिलीप कुमार को रात 2 बजे भर्ती अस्पताल में किया गया है। उनकी उम्र को देखते हुए अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं।
उन्हें उल्टी और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अभी सामान्य वार्ड में हैं, लेकिन लगातार डॉक्टर की निगरानी में हैं। दिलीप कुमार के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दिलीप कुमार को काफी तेज बुखार हुआ जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल ले आए। अब वह आईसीयू से बाहर हैं।
जानकारी हो कि दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में देवदास, राम और श्याम, यहूदी, आदमी, मुगल-ए-आजम, मधुमति, गंगा यमुना , नया दौर आदि कई बेहतरीन फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप अंकित की।
दिलीप कुमार को 1995 में ‘दादा साहब फाल्के’ सम्मान प्रदान किया गया जबकि 1998 में पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान ए इम्तियाज’ से नवाजा गया। उन्हें 8 बार फिल्म फेयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।