Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नवकार महामंत्र जाप में गूंजे णमो अरिहंताणं के स्वर - Sabguru News
Home Latest news नवकार महामंत्र जाप में गूंजे णमो अरिहंताणं के स्वर

नवकार महामंत्र जाप में गूंजे णमो अरिहंताणं के स्वर

0
नवकार महामंत्र जाप में गूंजे णमो अरिहंताणं के स्वर

navkar

पाली। जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर सोमवार सुबह अणुव्रत नगर में आयोजित नवकार महामंत्र जाप में आने वाले पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों को विमलचंद सालेचा परिवार व सुरेश गादिया परिवार द्वारा संघ पूजा व प्रभावना दी गई।

इस अवसर पर सभी सैकडों पुरुषों एवं महिलाओं ने पांडाल में  48 मिनट तक नवकार महामंत्र जाप में णमों अरिहंताण णमों सिद्धाणं णमों आयारियाण के स्वरों से पूरा पांडाल गूंज उठा। जाप का समापन भगवान महावीर स्वामी के जयकारों से हुआ।
अंत में उपस्थित समूह में नवकार लक्की ड्रा निकाला गया। लक्की ड्रा में विजेताओं को चांदी का सिक्का प्रदान किया।

महावीर ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 721 प्रतियोगी ने भाग लिया। प्रश्नोतरी में उत्तर में अधिक अंक वाले को प्रतियोगी को सहयोगी निहालचंद कावडिया परिवार द्धारा पुरस्कृत किया गया।

ये रहे प्रश्नोतरी के विजेताः डिम्पल नाहर, श्रुति सोलंकी, शकुंतला हिंगड, ज्योति सिंघवी, सलोनी जैन, प्रतीक्षा तातेड, रिकिक्षा जैन, हेमलता बांठिया, पुष्पा जैन, मधु समदडिया, पूनम जैन, निधि पोरवाल, वंदना पुनमिया, सुमन संचेती, श्वेता जैन, चीना जैन, दीपक नाबरिया

चित्र से जैन संदेश प्रतियोगिता

जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित चित्र से जैन संदेश प्रतियोगिता की प्रदर्शनी लगाई जिसमें प्रतियोगी ने महावीर स्वामी के जीवन का संक्षिप्त चित्र बनाकर प्रस्तुत किए। जिसमें सहयोगी कान्तिलाल दीपककुमार छाजेड परिवार द्वारा श्रैष्ठ चित्र में से प्रथम भाविका कागरेचा, द्वितीय ज्योति सिंघवी, तृतीय किर्ति लोढा को पुरस्कृत किया। सांत्वना पुरस्कार में सेजल धारीवाल, कार्तिक पारख,डिम्पल गादिया, मुक्ता भंसाली, अभिक्षा पारख, डिम्पल मेहता, राजश्री, कृशि संखलेचा, मंजू कांठेड, रंजू जैन, दर्षन छाजेड, मधु समदडिया, पूर्णिमा नाहटा, दिव्या गोगड, अभिशेक सालेचा, प्रिति जैन, चीना जैन, गरिमा रांका, कनकराज मुथा, सोनल गोगड, श्रैणिक कागरेचा को पुरस्कार दिया गया।

सहयोगी परिवार का स्वागत

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में सहयोगी परिवार के पुखराज लसोड, विमलचंद सालेचा, सुरेश गादिया, सुरजमल बैगाणी, हुकमचंद सालेचा, कान्तिलाल छाजेड, सुरेश नाहर, धीरज संचेती, अमित मेहता, अशोक कवाड, छगनलाल सालेचा, गौतमंचद श्रीश्रीमाल, निहालचंद कावडिया के परिवारों का जैन युवा संगठन द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

महावीर जयंती आज

जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर मंगलवार को महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। अध्यक्ष राकेश मेहता ने बताया कि इस अवसर पर विषाल शोभायात्रा प्रातः 8 बजे बागर मोहल्ला स्थित श्री संघ सभा भवन से जैन मार्केट, गजानन्द मार्ग, बादशाह झण्डा, सर्राफा बाजार, धानमण्डी, रूई कटला, पुराना बस स्टेण्ड, वर्द्व्रमान मार्केट से होते हुए अणुव्रत नगर में समापन होगा। शोभायात्रा में मोबाइल रंगोली, घोडे, बग्गी, विभिन्न बैण्ड, झांकियां, भजन मण्डलियां, महिलाओं द्वारा मंगल कलश, संदेश वाहन, जादुई लक्की ड्रा, मेहता सिल्वर कॉइन, शोभायात्रा लक्की ड्रा विशेष आकषण होंगे।