Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
...संपूर्ण स्वस्थ शरीर के लिए किशोर-किशोरियों को यौन शिक्षा जरूरी - Sabguru News
Home Career Education …संपूर्ण स्वस्थ शरीर के लिए किशोर-किशोरियों को यौन शिक्षा जरूरी

…संपूर्ण स्वस्थ शरीर के लिए किशोर-किशोरियों को यौन शिक्षा जरूरी

0
…संपूर्ण स्वस्थ शरीर के लिए किशोर-किशोरियों को यौन शिक्षा जरूरी
sex education : politicians, parents, teachers and teens

sex education : politicians, parents, teachers and teens

न्यूयार्क। किशोर-किशोरियों के लिए यौन शिक्षा बेहद जरूरी हैं, ताकि वे स्वस्थ रहें। लेकिन परिवार और स्कूल द्वारा उन्हें दी जा रही यौन शिक्षा में पिछले एक दशक में कमी देखने को मिली है।

आप आम खाने के फायदे तो जानते ही हैं अब जानिए…

टीनवोगडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक गैरसरकारी संस्था गट्टमैचर इंस्टीट्यूट के सर्वेक्षण से पता चला है कि 21 फीसदी लड़कियां और 35 फीसदी लड़कों को गर्भ नियोजन से बारे में न तो उनके माता-पिता से और न ही स्कूल से कोई जानकारी मिलती है।

गैरसरकारी संस्था प्लान्ड पैरेंटहुड फेरडेरश ऑफ अमरीका की लेस्ली कांटोर का कहना है कि अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए यौन शिक्षा बेहद जरूरी है साथ ही यौन रोगों के संक्रमण से बचने और संपूर्ण स्वस्थ शरीर के लिए भी यौन शिक्षा की जानकारी बेहद जरूरी है।

तीखी हरी मिर्च का सेवन सेहत और सौंदर्य के लिए बहुत…

एडोलेसन्ट हेल्थ जर्नल में प्रकाशित पत्र में कांटोर ने लिखा है कि किशोर-किशोरियों के संपूर्ण स्वास्थ्य में यौन शिक्षा से सचमुच बदलाव आ सकता है। लेकिन युवाओं को उनके सेक्सुअल हेल्थ के बारे में जरूरी शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है, जो अस्वीकार्य है।

कांटोर के अनुसार ऐसे समय में जब अमरीका में हर साल यौन रोगों से संबंधित दो करोड़ मामले सामने आते हैं और दूसरे किसी भी औद्योगिक देश की तुलना में अमरीका में किशोरियों में अनचाहे गर्भधारण के मामले सबसे ज्यादा हैं, तथ्य यह है कि स्कूल गर्भनिरोध, यौन संचारी रोग और एचआईवी/एड्स के बारे में बेहद कम शिक्षा दे रहे हैं।

बालों को हेल्थी रखना हैं तो हेयर स्पा है जरुरी!

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा यह अध्ययन लोगों को जगाने का काम करेगा ताकि वे अपने युवाओं के बेहतर यौन शिक्षा प्रदान कर सकें जिसकी उन्हें जरूरत है और जिसके वे लायक हैं।