काबुल। मध्य काबुल में अमेरिकी दूतावास और नाटो मिशन के पास मंगलवार सुबह आत्मघाती धमाका हुआ। इस धमाके में 24 लोगों के मारे जाने तथा 200 लोगों के घायल होने के समाचार हैं। सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फिलहाल वहां गोलीबारी जारी है।
काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास से धुआं उठते हुए देख गया है। अमेरिकी दूतावास से चेतावनी वाले सायरन की आवाजें भी आ रही हैं। दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि दूतावास और नाटो मिशन को इससे नुकसान नहीं पहुंचा। यह हमला गर्मियों में हमले करने की तालिबान की वार्षिक घोषणा के एक सप्ताह बाद हुआ है।
-मोदी ने की हमले की निंदा
इस हमले की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निंदा की है। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना भी जताई है।