उज्जैन। श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा दशनाम बाबा सन्यासी रमता पंच की मंगलवार को भव्य पेशवाई नीलगंगा पड़ाव से निकली।
पेशवाई प्रारम्भ होने के पूर्व प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने महन्त अटल पीठाधीश्वर स्वामी सुखदेवानन्दजी, महामण्डलेश्वर स्वामी महेश्वरानन्द का पुष्पहार से स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर तराना विधायक अनिल फिरोजिया ने भी महन्तों का स्वागत किया। त्रिवेणी झोन के झोनल मजिस्ट्रेट डी.के.नागेन्द्र, अतिरिक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा सहित प्रशासन की ओर से विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
पेशवाई में नागा सन्त एवं महामण्डलेश्वर स्वामी महेश्वरानन्द के विदेशी शिष्य आकर्षण के केन्द्र बने। पेशवाई प्रारम्भ होते ही स्थानीय नागरिकों एवं बाहर से आये श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर पेशवाई का स्वागत किया।
पेशवाई में चल रहे दो बैण्ड एवं डीजे ने भजन गाकर भक्तिमय वातावरण बनाया। श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई ने नीलगंगा से प्रारम्भ होकर फ्रीगंज, चामुण्डा माता, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मन्दिर, गुदरी चौराहा एवं कार्तिक चौक से होते हुए छावनी में प्रवेश किया।
पेशवाई में महन्त स्वामी प्रेमानन्दजी, स्वामी जयकिशनगिरि, स्वामी रूद्रपुरीजी, स्वामी अनिलपुरीजी, श्रीमहन्त उदयगिरिजी, स्वामी मोहनपुरीजी, गिरिजानन्दपुरीजी रथ में सवार होकर पेशवाई में सम्मिलित हुए।