नई दिल्ली। उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार द्वारा तिहाड़ जेल के महानिदेशक के पद पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जेके शर्मा की नियुक्ति बुधवार को निरस्त कर दी है।
दिल्ली सरकार ने 1982 बैच के अधिकारी जेके शर्मा को तिहाड़ जेल का महानिदेशक नियुक्त किया था लेकिन उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि महानिदेशक की नियुक्ति गलत तरीके से गई है और इसे रद्द माना जाए।
दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग की इसी तकरार को देखते हुए जेके शर्मा ने पदभार संभालने से इंकार कर दिया है। इस मामले में उपराज्यपाल का कहना है कि शर्मा की नियुक्ति के बारे में केजरीवाल ने उनसे अनुमति नहीं ली।
भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1982 के बैच के अधिकारी शर्मा को तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का आदेश दिल्ली सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव की ओर से जारी किया गया था।
करीब डेढ़ माह से तिहाड़ जेल महानिदेशक का पद रिक्त पड़ा था। आलोक कुमार वर्मा के दिल्ली पुलिस आयुक्त बनने के बाद से तिहाड़ के डीजी का पद रिक्त था। आदेश में कहा गया था कि इस पद पर शर्मा की नियुक्ति अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
वहीं दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार शर्मा की नियुक्ति से जुड़ी फाइल पूर्व अनुमति के लिए जंग के कार्यालय नहीं भेजी गई थी। ऐसे में उपराज्यपाल ने शर्मा की नियुक्ति को निरस्त कर दिया।