नई दिल्ली। लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में लगने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला बन कर तैयार हो चुका है।
प्रधानमंत्री का यह पुतला उन्हें दिखाने के लिए दिल्ली लाया गया है। संग्रहालय में लगने वाली प्रतिमा में पीएम मोदी को क्रीम कलर के कुर्ते पायजामे में हाथ जोड़े दिखाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी का या पुतला पुतला लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में भी लागाया जाएगा। आम जनता के लिए यह पुतला 28 अप्रेल को खोला जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री इस पुतले का अनावरण करने के लिए ब्रिटेन नहीं जा पाएंगे इसलिए मैडम तुसाद संग्रहालय के अधिकारियों ने इसे दिखाने के लिए दिल्ली लेकर आए थे।
मैडम तुसाद म्यूजियम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने पुतले को देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो काम भगवान ब्रह्मा करते हैं, वो कलाकारों ने कर दिखाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को देखते हुए लंदन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय सहित कई देशों में उनकी मोम की मूर्ति लगाने का फैसला किया है।