भरतपुर। जिले भर में 2 दिन से एक ऑडियो वायरल हुआ जिसके चलते राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मची हुई है। इस ऑडियों में नगर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अनीता सिंह डीग पंचायत समिति के विकास अधिकारी होतीलाल जांगिड को धमका रही हैं। हालांकि ऑडियों वायरल होने के बाद विधायक अनीता सिंह इन आरोपों को सिरे से नकार रही हैं।
1.40 मिनट का ऑडियो
एक मिनट चालीस सैकण्ड के इस ऑडियों में बातचीत का सिलसिला विधायक की ओर से शुरू होता है। वह विकास अधिकारी के फोन रिसीव करने पर कहती है कि हैलो… बीडीओ डीग बोल रहे है। दूसरी ओर से हां में जबाब मिलने पर कहा जाता है। यह है ऑडियो की बातचीत के अंश।
विधायक – मैं विधायक अनीता सिंह गुर्जर बोल रही हूं। आपको पता है आप मेरे भी बीडीओ लगते हो।
बीडीओ – हां, क्यों नहीं मैडम।
विधायक – हां, फिर आप कभी आए मिलने के लिए।
बीडीओ – मैडम मैने तो अभी चार्ज संभाला है।
विधायक – चार्ज आने को कितने दिन हो गए।
बीडीओ – उस दिन मीटिंग में मुलाकात हुई थी।
विधायक – इस पर विधायक का पारा चढ जाता है तथा दो बार कहती है कि कितने दिन हो गए चार्ज आए।
बीडीओ – मैडम मैं इसलिए नहीं आ सका, यहां पर एमजेएस के काम चल रहे हैं।
विधायक – नौकरी करनी है तो काम तो चलते रहते हैं, हम भी सरकार है, हमारे पास आना पडेगा। हमारे आदमी विजय जैन को रिलीव किया है, कोई बढिया किया है क्या
बीडीओ – जी मैडम यह मेरे हाथ की बात नहीं थी, उनका ट्रान्सफर हुआ पडा था।
विधायक – अच्छा आपके हाथ की बात नहीं थी। बीडीओ साहब ऐसी गत बना दूूंगी मैं आपकी जिन्दगी भर याद रखोगे। दिगम्बर…दिगम्बर कोई ना बचावेगो। दिगम्बर वहां से जीता हुआ आदमी नहीं है। जिसने आपको बीडीओ का चार्ज दिला दिया, तो यह परमात्मा ना होग्यो। हमारे आदमियों को क्यो तंग कर रहे हो वहां।
बीडीओ – मैं तो इतना सा निवेदन कर रहा हूं मेम, मैं तो बीडीबो का चार्ज लेना चाह ही नहीं रहा।
विधायक – चाह ही नहीं रहा तो दे देना कल वापस। ठीक है कल वापस नहीं हुआ तो हम बताते हैं।
बीडीओ – किसको देना है…. मेम।
विधायक – किसको भी दे देना।
बीडीओ – यहां कोई है ही नहीं चार्ज लेने वाला।
विधायक – तो भाई तू अपनी तैयार ले। मैं परसों सीएम से मिलूंगी, तेरे को ऐसी जगह लगाउंगी, जहां तू ध्यान रखेगा।
बीडीओ – ठीक है जैसा आप चाहे।
इसके बाद विधायक फोन काट देती हैं।