सूरत। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में एक मोपेड व कार जलाने के संदर्भ में वराछा व सरथाणा पुलिस ने दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वराछा पुलिस के मुताबिक सोमवार को सीतानगर चौराहे पर आठ-दस उपद्रवियों ने एक मोपेड जला दी था। जो पूणागाम लक्ष्मीनगर निवासी मुकेश पुत्र बचुभाई आहिर की थी। इस संबंध में मुकेश की प्राथमिकी के आधार पर मंगलवार रात मामला दर्ज किया गया है। उपद्रवियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
वहीं सरथाणा पुलिस के मुताबिक सोमवार को उपद्रवियों ने बापा सीताराम चौक सीमाड़ा जकातनाका की ओर जाने वाले सर्विस पर रोड पर एक पुरानी कार को आग लगा दी थी। इस संबंध में सरकार की ओर से सात-आठ उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।