सूरत। सूरत में रेलवे पुलिस ने पूरी-अजमेर एक्सप्रेस के जनरल कोच से ९६.४०० किग्रा गांजा के पांच पार्सल बरामद करते हुए तीन जनों को अरेस्ट किया है। पिछले दिनों रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से भी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा था। लेकिन उस मामले में कोई आरोपी गिरतार नहीं हुआ था।
रेलवे लोकल क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक किरीट सिंह, हेड कांस्टेबल बसीरभाई, कांस्टेबल लालाभाई तथा एसओजी वडोदरा, रेलवे पुलिस के सर्वेलन्स स्टाफ और आरआर सेल गांधीनगर के जवान बुधवार सुबह सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। प्लेटफार्म सख्ंया एक पर १८४२१ पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सुबह करीब 8.05 बजे आकर खड़ी हुई।
गश्त के दौरान पीछे के जनरल कोच में चढऩे तथा उतरने वालों की जांच की गई। तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उनके नाम रविराज पुत्र रकजे जैना (56), निरांचल पुत्र नंदा गौडा (20), सुमन पुत्र टुन्ना महापात्र (21) है। यह सभी मूल रुप से उड़ीसा के निवासी है।
इनके पास से बरामद पार्सल में गांजा मिला जिसके बाद उन्हें रेलवे पुलिस थाने लाकर गहन पूछताछ की गई। इनके पास ऐसे पांच पार्सल थे। जिसमें से ९६.४०० किग्रा गांजा जिसकी कीमत 5 लाख 78 हजार 400 रुपए बताई गई है। उनके पास से तीन मोबाइल फोन और नकद दस हजार 560 रुपए भी मिले हैं।