Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खेल प्रतिस्पर्धाओं का आगाज, 'सिनैप्स-2016' औपचारिक शुभारंभ आज - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer खेल प्रतिस्पर्धाओं का आगाज, ‘सिनैप्स-2016’ औपचारिक शुभारंभ आज

खेल प्रतिस्पर्धाओं का आगाज, ‘सिनैप्स-2016’ औपचारिक शुभारंभ आज

0
खेल प्रतिस्पर्धाओं का आगाज, ‘सिनैप्स-2016’ औपचारिक शुभारंभ आज
jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016
jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016
jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016

अजमेर। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह ‘सिनैप्स-2016’ का औपचारिक शुभारंभ गुरुवार को होगा। अजमेर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल सुबह छह बजे मेडिकल छात्र-छात्राओं की क्रासकंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा सुबह 9 बजे महाविद्यालय के सभागार में होने वाले सांस्कृतिक सप्ताह उद्घाटन सत्र के मुख्ख्य अतिथि होंगे। इस बीच बुधवार को पटेल मैदान में खेल-कूद प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुईं। वहीं खेल प्रतिस्पधाओं के दूसरे दिन भी क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, सतोलिया, खो-खो और बॉस्केटबाल आदि के रोचक मुकाबले हुए।

jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016
jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्ख्य संयोजक एवं मीडिया प्रवक्ता डॉ. चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि बुधवार को खेले गए मैचों में शतरंज की बाजी छात्र वर्ग में जीनू जोन व हितेश के नाम रही वहीं छात्रा वर्ग में शिवानी कुमावत व अनिता चौधरी विजयी रहीं। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मनोज जैन एवं जीनू जॉन थे।

खो-खो में बैच 13 विजेता रहा। यह मैच कैप्टन रमा शर्मा के नेतृत्व में खेला गया था। क्रिकेट में बैच 13 बी व 12 ए सेमीफाइनल में पहुंचे वहीं ग्रुप दो से बैच 13 ए व 14 ए ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इनके फाइनल मुकाबले 22 अप्रेल को होंगे। बॉलीबाल में बैच 11, 14 व 13 ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।

jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016
jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016

पारम्ंपरिक खेल सतोलिया में बुधवार को रोचक मुकाबला रहा। सतोलिया संयोजक डॉ. पीयुष शुक्ला, डॉ. प्रदीप विश्नोई व डॉ. शिवानी जैन ने बताया कि बैच 12 व 14 के बीच हुए मुकाबले में बैच 12 विजयी रहा। गुरुवार को बैच 13 व 15 के बीच मुकाबला होगा। कैरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अंजुम सुनील सिंह प्रथम व शक्ति प्रताप द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में अंतिमा गुप्ता प्रथम व मंजोलिना द्वितीय रहीं। इधर, सुबह 7 बजे से पटेल मैदान में रेस, ऊंची कूद, लम्बी कूद, शोर्ट पुट थ्रो, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिताओं में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही।

jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016
jawaharlal nehru medical college ajmer culture and sports week, synapse 2016

मीडिया प्रवक्ता डॉ. मित्तल ने बताया कि खेल आयोजनों के सुचारू एवं सफल संचालन में छात्र एवं छात्राओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा, खेल एवं सांस्कृतिक सचिव डॉ. निलिशा शर्मा आयोजन में पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को शाम को धीमी गति की साइकिल रेस व ब्रिक रेस जैसे रोचक आयोजन होंगे।

गौरतलब है कि सप्ताह के दौरान विविध कला, संस्कृति, साहित्य, नाट्य, नृत्य, गायन, वादन प्रतिस्पर्धाएं 23 से 26 अप्रेल तक होंगी। पहले चरण की प्रतिस्पर्धाओं का पारितोषिक वितरण 22 अप्रेल को शाम छह बजे होगा।