जैसलमेर। जैसलमेर नगर परिषद में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया जब एक पार्षद के पति ने आत्मदाह का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने उसे पकड़ा और माचिस जलाने से रोक लिया।
इसके बाद आयुक्त के कक्ष में काफी देर तक बहस चली और आखिरकार पार्षद पति आश्वासन मिलने के बाद वहां से लौट गया। नगरपरिषद परिसर में आयुक्त के कक्ष के बाहर बरामदे में पहुंचे पार्षद रेखा सुदा के पति पवन सुदा ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
वहां मौजूद पार्षद मगन सैन, विकास व्यास, मेघराज परिहार, दीन मोह मद, दलबीरसिंह व अन्य ने उसे पकड़कर रोक लिया। बाद में वहां पर आयुक्त भी पहुंच गए और उन्होंने पार्षद पति को बिठाकर उनकी एक एक समस्याएं सुनीं और शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार पार्षद पति नगरपरिषद आने से पहले आयुक्त को फोन करके आए थे और कहा था कि मैं नगरपरिषद में आत्मदाह करने जा रहा हूं। अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं पार्षद पति पवन सुदा की सबसे बड़ी शिकायत तो यह थी कि नगरपरिषद के अधिकारी व कर्मचारी उनके फोन नहीं उठाते हैं।
कई बार कोशिश के बाद यदि बात हो भी जाती है तो काम के लिए टालमटोल किया जाता है। सुदा ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन के लिए वे 10 दिन से नगरपरिषद कर्मचारी को कह रहे हैं लेकिन कनेक्शन नहीं हो रहा है। पानी की समस्या के लिए एईएन को फोन करने पर वे फोन नहीं उठाते हैं।