Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इक्वाडोर भूकंप में मरने वालों की संख्या पहुंची 500 के पार - Sabguru News
Home World Asia News इक्वाडोर भूकंप में मरने वालों की संख्या पहुंची 500 के पार

इक्वाडोर भूकंप में मरने वालों की संख्या पहुंची 500 के पार

0
इक्वाडोर भूकंप में मरने वालों की संख्या पहुंची 500 के पार
Ecuador earthquake : death toll crosses 500, president says will increase taxes to raise funds
Ecuador earthquake : death toll crosses 500, president says will increase taxes to raise funds
Ecuador earthquake : death toll crosses 500, president says will increase taxes to raise funds

इक्वाडोर। बीते शनिवार को इक्वाडोर में आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में हताहत हुए लोग अब तक मौत की आगोश में समा रहे हैं। इस भीषण आपदा में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बताया जाता है कि मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, क्योंकि गंभीर रूप से घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि इक्वाडोर में आई इस प्राकृतिक आपदा में 7000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 553 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि गंभीर रूप से घायलों में से कुछ लोगों की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। वर्ष 1949 में आए भूकंप के बाद से यह इक्वाडोर का सबसे भयावह भूकंप था। वर्ष 1949 में आए भूकंप में 5000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

सरकार के मुताबिक शनिवार के भूकंप में लगभग 1500 इमारतें क्षतिग्रस्त या प्रभावित हुई थीं और लगभग 23,500 लोग बेघर हो गए थे। हजारों लोगों ने इस घटना के बाद अपने घर छोड़ दिए हैं और वे एक पूर्व हवाईअड्डे पर चले गए हैं, जहां अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं। जहां लोगों को न तो भोजन मिल पा रहा है और न ही पीने के लिए पानी।

सरकार के भरोसे इन अस्थायी शिविरों में लोग जीवन काट रहे हैं। हालांकि, सरकार का प्रयास इन्हें सुविधाएं मुहैया कराने के हैं, लेकिन इतने अधिक लोगों का इंतजाम करने में सरकार को भी पसीना आ रहा है।