वाराणसी। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। बाबतपुर हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृहमंत्री के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
सर्किट हाउस में पत्रकारो से बातचीत के दौरान उत्तराखंड में पुनः सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के सवाल पर कहा की अभी कोर्ट के फैसले की हमें प्रतीक्षा करनी होगी।
साथ ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जल्दबाज़ी में लिए गए सभी 12 अहम फैसलों के सवाल पर कहा की जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा उसके हिसाब से कार्यवाई होगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा सभी दलों को एक मंच पर लाने के सवाल पर कहा कि राजनीति में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।
भगवा टेररिज्म पर राजनाथ सिंह ने कहा की इसका जवाब वे संसद में देंगे। बतादे, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं वर्षगांठ पर ऑल इंडिया बौद्ध भिक्षु महासंघ के बैनर तले सारनाथ से 24 अप्रेल को निकलने वाली यात्रा को गृहमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह यात्रा सारनाथ से शुरू होकर पूरे प्रदेश का भ्रमण करेगी। यात्रा सूबे के उन स्थलों से होकर गुजरेगी जो बौद्ध मतावलम्बियों के केंद्र रहे हैं।
बौद्ध अनुयायियों को जागृत करने व उनमें धार्मिक चेतना जगाने के उद्देश्य से निकलने वाली यात्रा में भिक्षु महासंघ के संघ नायक डा.धम्म विरियो व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सहित अन्य विशिष्टजनों की भागीदारी होगी। यात्रा का संयोजन राजकुमार आनंद व शीला रक्षित कर रहीं हैं।