गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के अधीनस्थ राज्य के गृह विभाग ने प्रदेश भाजपाध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को अचानक बुलटप्रूफ सफारी गाड़ी मुहैया कराई है। ज्ञात हो कि सोनोवाल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं।
सोनोवाल को बुलेटप्रूफ गाड़ी बीते गुरुवार को डिब्रूगढ़ में राज्य के गृह विभाग ने दिल्ली से लौटने के बाद मुहैया कराई थी, हालांकि इसका खुलासा बीते शनिवार को हुआ। अब तक राज्य के मुख्यमंत्री गोगोई के पास ही बुलेटप्रूफ गाड़ी है। सोनोवाल राज्य के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी मुहैया कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में दो चरणों के मतदान केबाद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर चुनावी गणित की रिपोर्ट सौंपी थी। ज्ञात हो कि इसके तुरंत बाद राज्य के गृह विभाग ने सोनोवाल को यह बुलेटप्रूफ गाड़ी मुहैया कराई है।
ऐसा माना जा रहा है कि चुनावों के दौरान मार्घेरिटा क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भास्कर शर्मा के खिलाफ उल्फा स्वाधीन ने कड़ा रूख अख्तियार किया था, जिसको देखते हुए सुरक्षा को बढाई गई है।