लखनऊ। लखनऊ में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द ही एक और स्टेडियम देखने को मिलेगा। खेल प्रेमियों के लिए बन कर तैयार हो रहे बीस हजार की क्षमता वाले स्टेडियम को गोमती नदी के किनारे बनाया जा रहा है। जून माह तक यह खुशखुबरी खेल प्रेमियों के समक्ष खुशी बनकर प्रस्तुत हो जाएगा।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गोमती के किनारे लामार्ट की तरफ लगभग बीस हजार दर्शको की क्षमता वाला एक नया स्टेडियम जून तक नगर के खेल प्रेमियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
यह स्टेडियम तीस फीट ऊंची हाईमास्ट लाइटो से जगमग होगा। 125 मीटर व्यास के स्टेडियम की क्षमता 15 से 20 हजार दर्शकों की होगी जो अनके क्रीडा प्रतियोगिताओं के लिए पर्याप्त होगी। स्टेडियम मे 200 गाडियों के खडे होने की व्यवस्था होगी।
उक्त विषय पर जिलाधिकारी राजशेखर ने कहा कि सचमुच लखनऊ के लोगों व खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है और जून तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। इसे जून माह के बाद खेल प्रेमियों के लिए खोलने की योजना है।