लाहौर। फैसलाबाद में जारी पाकिस्तान कप के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनुस खान पीसीबी डोमेस्टिक कोड के लेवल 2 नियम का उल्लंघन करने पर 50 प्रतिशत मैच फीस काटने का जुर्माना लगाया है।
यूनुस पर अंपायर के निर्णय पर असंतोष जताने के साथ उसे धमकाने का आरोप है। यूनुसने अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए उपस्थित होने से मना कर दिया, जिसके बाद उनपर यह जुर्माना लगाया गया।
खेबर पखतुनख्वा टीम के कप्तान यूनुस ने इन आरोपों का विरोध करते हुए टीम को खेलने से रोक दिया और अपने शहर कराची रवाना हो गए हैं। यूनुस को आर्टिकल 2.2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।
इस आर्टिकल में मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा और इशारा, गंभीर अपमानजनक या किसी खिलाड़ी, अधिकारी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी तीसरे आदमी की गंभीरतापूर्ण इनसल्ट का जिक्र किया गया है।
यूनुस को सुनवाई के लिए समिति के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखना था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। बाद में मैच रेफरी को सूचित किया गया कि यूनुस ने टीम छोड़ दी है।
खेबर टीम ने अब तक पाकिस्तान कप में दो मैच खेले हैं, जिनमें से मिसबाह उल हक की टीम इस्लामाबाद से वह हार गई थी, जबकि उसने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया था। यूनुस की गैर मौजूदगी में अहमद शहजाद खेबर की कप्तानी करेंगे।